Vayam Bharat

इटावा: इलाज के लिए दिल्ली एम्स जा रहा था यात्री, ट्रेन में बिगड़ी तबियत, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

इटावा: इटावा में यात्री ट्रेन से एक यात्री के शव को उतारा गया. यात्री इलाज के लिए परिवार के संग नवादा बिहार से नई दिल्ली जा रहा था. इटावा रेलवे स्टेशन आने से पहले उसकी ट्रेन में तबियत बिगड़ गई, इस घटना की सूचना टीईटी ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी. जिसके बाद इटावा जीआरपी पुलिस ने बीमार यात्री को इटावा स्टेशन पर उतरवाया. डॉक्टरी परीक्षण के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया गया. बीमार यात्री अपने बेटे और परिवार के साथ साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस से दिल्ली के एम्स जा रहा था.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12349 न्यू दिल्ली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-1 में ग्राम दराबा थाना कौआकोल जिला नवादा बिहार निवासी 55 वर्षीय वीरेन्द्र यादव पुत्र स्व कुलदीप यादव अपने पुत्र बिक्कू कुमार व चचेरा भाई आदित यादव के साथ यात्रा कर रहे थे. ट्रेन के कानपुर सेंट्रल निकलने के बाद यात्री वीरेन्द्र की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए. अन्य परिवार के लोगों ने ट्रेन के टीटीई के जरिए रेलवे कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे ट्रेन के इटावा जंक्शन पर पहुंचने पर जीआरपी उपनिरीक्षक अजब सिंह, सिपाही जितेन्द्र कुमार, संदीप कुमार एवं आरपीएफ ने यात्री को ट्रेन से उतारकर डाक्टर को दिखाया. डॉक्टरों ने वीरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया गया.

 

साथ में मौजूद बेटे विक्कू ने बताया कि पिता का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है. इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे. तभी कानपुर सेन्ट्रल से निकलते ही अचानक तबीयत खराब होने के बाद मृत्यु हो गई. टीईटी के द्वारा रेलवे कंट्रोल को सूचना दी गई थी. जिसके बाद इटावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवा कर उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया. जिसमें उन्हें घोषित कर दिया. उनके शव को इटावा पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया है.

Advertisements