रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बाद ईडी ने अब उनके बेटे हरीश लखमा को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ़्तारी के बाद जस्टिस अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में हरीश लखमा को पेश किया गया है. वहीं पूर्व मंत्री कवासी लखमा को ED की टीम मेडिकल कराने के लिए मेकाहारा अस्पताल लेकर पहुंची है. जिसके बाद उन्हें कोर्ट ले जाया जायेगा.
ईडी ने रायपुर में किया अरेस्ट: लंबी पूछताछ के बाद कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को गिरफ्तार कर लिया गया है. कवासी लखमा को 9 जनवरी को ED टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया था. करीब 8 घंटे तक लखमा से पूछताछ की थी. 28 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने कवासी लखमा के ठिकानों में छापेमार कार्रवाई की थी.
Advertisements