Vayam Bharat

बहराइच : जल निकासी को लेकर हुए विवाद में चल गया फावड़ा, बड़े भाई और भतीजों ने उतारा मौत के घाट

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गोकुलपुर गांव निवासी एक ग्रामीण पर उसके बड़े भाई और भतीजों ने फावड़े से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर के मजरा हरिहरपुर सिक्खनपुरवा निवासी शोभा राम चौहान (57) पुत्र कंधई लाल का सगे बड़े भाई घसीटे चौहान से जल निकासी को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार दोपहर में शोभा राम चौहान अपने खेत में गया। वहां पर पहले से मौजूद बड़े भाई और भतीजे अजय, गुड्डू, दिनेश, रमेश ने फावड़ा से हमला कर दिया. ताबड़तोड़ हमले में शोभा राम का सिर अलग हो गया. हड़बड़ी में घरवाले उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया कि नाली के जल निकासी के विवाद में बड़े भाई ने हमला किया है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

चार दिन पूर्व जान से मारने की दी थी धमकी

मृतक शोभा राम के पुत्र विनोद चौहान ने बताया कि चार दिन पानी उसकी तरफ आ रहा था. जिस पर पिता जी ने विरोध जताया था. इसको लेकर जान से मारने की धमकी दी थी. आज हमला कर मार डाला.

चाचा-भतीजे के विवाद में हुई मौत

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि गांव में चाचा और भतीजे के बीच विवाद चल रहा था. जिसके चलते भतीजे अजय ने हमला कर मार डाला है.

Advertisements