विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती दर्शन करवाने के नाम पर वसूली के मामले में पकड़ाए मंदिर कर्मचारियों में से एक एचआईवी संक्रमित निकला. जेल भेजे गए सभी दस आरोपियों की मेडिकल जांच में खुलासा होने के बाद उक्त आरोपी को जेल में अलग बैरक में रखना पड़ा है. इन आरोपियों को कलेक्टर नीरज सिंह ने 19 दिसंबर को महाकाल मंदिर में भस्मारती के दौरान दर्शन करवाने के नाम पर श्रद्धालुओं से हजारों रुपए लेने वाले कर्मचारी ओर पुजारियों को पकड़ा था.
इतने लोगों को आरोपी बनायाग गया
मामले की जांच कर पुलिस ने मंदिर कर्मचारी ओर क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मी सहित 14 लोगों को आरोपी बनाया और 10 को केंद्रीय जेल भैरव गढ़ भेज दिया गया था. जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि जेल मैनुअल के तहत सभी आरोपियों की जांच करवाई तो एक आरोपी को एड्स की बीमारी निकली हैं. ऐसे में उक्त आरोपी को जेल में अलग बैरक में डॉक्टर की निगरानी में रखा हैं.
मंदिर प्रशासन जिम्मेदार!
महाकाल मंदिर में 306 कर्मचारी काम कर रहे थे. मंदिर में कई प्रशासक और अध्यक्ष बदले गए, लेकिन आज तक किसी भी कर्मचारी की मेडिकल जांच नहीं की गई, उसी का नतीजा है कि भस्मारती प्रभारी ही एड्स पीड़ित निकला है, जबकि वो कई वर्षों से महाकाल मंदिर में कार्य करता रहा था.
जेल भेजने से पहले भी पुलिस ने सभी आरोपियों की मेडिकल जांच करवाई थी, उसमें भी बीमारी का पता नहीं चलना सवालों के घेरे में है.
मंदिर और जेल में हड़कंप
मंदिर में दर्शन के नाम पर रुपए लेने के मामले में अभी कुछ आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं भस्म आरती प्रभारी के जेल में एचआईवी निकालने के बाद मंदिर कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है वजह है कि अब तक संक्रमित आरोपी का नाम सामने नहीं आया है. वहीं जेल में भी इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया.