सीधी: जिले में एक बार फिर से सड़क हादसा निकलकर सामने आया है जहां तेज रफ्तार टैंकर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सीधी जिले के बहरी बाईपास से निकलकर सामने आ रहा है. जहां सीधी से सिंगरौली की तरफ जा रहा टैंकर वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसकी वजह से जिला अस्पताल सीधी में युवक की मौत हो गई है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत बहरी बाईपास से निकलकर सामने आ रहा है. जहां तेज रफ्तार टैंकर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसकी वजह से बाइक में सवार व्यक्ति की मौत हुई है. बहरी पुलिस के द्वारा 108 वाहन की मदद से घायल अवस्था में व्यक्ति को सीधी जिले के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई मृतक का नाम विकास यादव पिता रामपाल यादव निवासी ग्राम कुशियारी बताया जा रहा है तेज रफ्तार की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है.
इस पूरे मामले को लेकर बहरी थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि तेज रफ्तार टैंकर वाहन ने बाइक को टक्कर मारी जिसकी वजह से उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं बहरी पुलिस ने टैंकर वाहन को जप्त कर लिया है. वही मौके से ड्राइवर फरार हो गया था जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.