बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई, मृतक प्यारे लाल अपने भांजे के साथ बहेड़ी से जाफरपुर जा रहे थे भोजीपुरा के कुछ दूर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक जनाजे के कारण उन्होंने अपनी बाइक रोकी. इसी दौरान बहेड़ी की तरफ से तेज रफ्तार दूसरी बाइक ने पीछे से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गए! बरेली के निजी अस्पताल में घायल को भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद बाइक पर सवार भांजा और टक्कर मारने वाला युवक भी घायल हो गए दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
परिजनों के अनुसार प्यारेलाल पैशे से किसान थे और कुछ साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था! पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!घटना की जानकारी मिलते मृतक के परिवार में कोहराम मच हुआ है.