Vayam Bharat

Bihar: सुपौल में पिकअप की टक्कर से दंपती की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम

सुपौल: भीमपुर थाना से एक किमी पूरब एनएच 57 पर मंगलवार की सुबह पिकअप की टक्कर से एक शिक्षिका व उनके पति की मौत हो गई. मृतका फूल कुमारी छातापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर टेंगरी में विद्यालय प्रधान के प्रभार में थी. इसके बाद लोगों ने एनएच काे जाम कर दिया. दुर्घटना बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया.

Advertisement

जानकारी अनुसार सुबह करीब 5 बजे शिक्षिका अपने पति के साथ अपने इकलौते पुत्र ऋत्विक को बस में बिठाने के लिए घर के आगे एनएच पर साइड डिवाइडर के पास खड़ी थी. उनका पुत्र अपना बैग लेने घर की तरफ गया था उसी समय पश्चिम की दिशा से तेज गति में आ रही एक पिकअप ने दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया जबकि गंभीर रूप से जख्मी शिक्षिका को अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई. घटना के उपरांत स्वजन में शोक की लहर दौड़ गई. घटना के बाद पुत्र बार-बार बेहोश हो रहा है जिससे उसे डाक्टर की निगरानी में रखा गया है.

स्थानीय लोगों का आरोप था कि अगर समय पर एंबुलेंस की सुविधा मिली होती तो शिक्षिका की जान बचाई जा सकती थी. आस पड़ोस के लोगों ने घटना से आहत होकर एनएच पर वाहनों का परिचालन रोक दिया. एनएच जाम होने से गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई. सड़क जाम होने की वजह से राहगीरों समेत परीक्षार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. घटना स्थल पर बीडीओ डा. राकेश गुप्ता, सीओ राकेश, भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडे समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि के काफी समझाने के जाम समाप्त हुआ. बीडीओ व सीओ ने बताया कि स्वजन को सरकारी स्तर से मिलने वाली सहायता दी जाएगी. भीमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एनएच पर भीषण पर कुहासा के कारण वाहन की पहचान नहीं हाे पाई। पुलिस वाहन की पहचान में लगी हुई है. दोनों शव काे सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भीमपुर वार्ड नंबर 11 स्थित उनके पैतृक आवास पर शुभचिंतकों की भीड़ लगी रही.

 

Advertisements