सुपौल: प्रतापगंज पुलिस को धमकी देने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. वहीं उसका बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक बालेश्वर कुमार शस्त्र बल के जवानों के साथ वाहन से संध्या गश्ती के लिए निकले थे. जब वे एनएच की ओर जाने वाली सड़़क स्थित नहर पुलिया के पास पहुंचे तो सामने से तेजगति से लहरिया स्टाइल में बाइक चलाता हुआ एक युवक पुलिस वाहन के बगल से तेजी से एनएच सड़़क की ओर भागा. पुअनि को शक होने पर वे पुलिस वाहन से उसको पकड़़ने के लिए उसका पीछा करने लगे. खतरनाक तरीके से बाइक चलाकर भाग रहे उस युवक को पुलिस कुछ दूर तक पीछा करने के बाद एनएच सड़़क के पास धर दबोचा.
पक़़डे़ गए युवक से जब पुअनि पूछताछ करने लगे तो उसने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहने लगा कि आप मुझे नहीं जानते हैं मैं इस इलाके का डॉन हूं. मैं हमेशा ऐसे हीं बाइक चलाता हूं. आज तक मुझे किसी ने रोकने कि हिम्मत नहीं की है. आप अगर मुझे रोकने की कोशिश की है तो इसका अंजाम बूरा होगा। पुअनि वगैर किसी हड़बड़ाहट के उसकी बातों को सुन उसका नाम पता पूछा. तो उसने धमकी भरे लहजे में अपना नाम मु. मिराज साफी बताया. जो थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत के वार्ड नं. 4 का रहने वाला है. पुअनि ने बताया कि जिस वक्त युवक से पूछताछ चल रही थी उस वक्त उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. पूछताछ के क्रम में होहल्ला भी मचाने लगा.
पुलिस ने उसके बदन की जांच की. बदन पर कपडों के अलावा कुछ बरामद नहीं हुआ. शराब पीने की जांच के लिए उसे ललित ग्राम थाना ले जाया गया. जहां ब्रेथ ऐनेलाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि की गई. बाइक के साथ गिरफ्तार मिराज को थाना लाया गया. जिसे आवश्यक कानूनी कारवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया.