Vayam Bharat

सहारनपुर: कॉलेज की जमीन पर गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में झड़प, छह घायल

Uttar Pradesh: सहारनपुर के थाना तीतरो क्षेत्र के गांव रादौर में आर्य वैदिक इंटर कॉलेज की जमीन पर गेट लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे तनाव का माहौल बन गया.

Advertisement

एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी दी कि यह विवाद एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुआ. गेट लगाने को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने हिंसा शुरू कर दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. हिंसा में घायल हुए छह लोगों को इलाज के लिए गंगोह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisements