Vayam Bharat

रीवा की खूनी सड़क: सवारियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हवा में उछलकर पलटी, मचा हाहाकार

रीवा :  रीवा के रायपुर थाना क्षेत्र में सवारियो से भरी बस  को ट्रक ने मारी टक्कर , बस हवा उछल कर पलटी मचा हाहाकार रीवा शहर से कुछ ही दूरी की घटना , रीवा शहर से लगे 16 किलोमीटर की दूरी जोगनिहाई टोल प्लाजा के पास सवारी से भरी बस को मार्बल से लदे ट्रक ने आज दिन बुधवार की देर शाम जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस अनियंत्रित होकर  पलट गई.

Advertisement

गनीमत रही की बस पलटने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं है 7 लोग इस हादसे में घायल जरूर हो गए हैं बताया जा रहा है कि जोगनीहाई टोल प्लाजा के पास मार्बल से लोड ट्रक ने रीवा से हनुमना जा रही बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर पलट गई जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं.

 

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बताते चले कि बस के अंदर लगभग 50 सवारी  बैठे हुए थे जिन्हें तत्काल ही पुलिस एवं स्थानीय लोगो के द्वारा एक-एक करके सभी को बस से बाहर निकाल लिया गया  जिसमें 7 लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से रायपुर स्वास्थ केंद्र लेजाया गया जहां से उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

 

पुलिस  रायपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया  कि यात्रियों को लेकर रीवा से हनुमान की तरफ बस जा रही थी तभी जुगनी हाय टोल प्लाजा के पास मार्बल से लोड ट्रक ने ठोकर मार दी ट्रक चालक का कहना है कि ओवरलोड मार्बल होने के चलते ट्रक का ब्रेक काम नहीं किया जिसके चलते बस में टक्कर लग गई.

इस हादसे में यात्रियों को मामूली चोट आई है जिन्हें रायपुर कर्चुलियान में प्राथमिक उपचार के बाद रीवा संजय गांधी में भर्ती करवा दिया गया है जहां डॉक्टरों की देखरेख में इनका उपचार चल रहा है और आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisements