बच्चों को देश के नेतृत्व के लिए तैयार करने एवं उनमें भारत की संसदीय प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण में बच्चों को संसद की दैनिक प्रक्रिया, अधिनियमों एवं विधेयकों को बनाने की विधि, संसदीय प्रक्रिया, प्रश्नकाल, शून्य काल, गिलोटिन, वाद-विवाद आदि के संबंध में जानकारी दी गयी. बच्चों ने युवा संसद लगा कर पूरी प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप में सिखाया गया. इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य विनोद गुप्ता, सहायक संचालक सरोज खलखों, व्याख्याता विंध्याचल शर्मा, अनिल साहू, प्रियंका टोप्पो एवं प्रभा खलखो भी जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में उपस्थित रहे.
जशपुर: संसदीय प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आत्मानंद विद्यालय में युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Advertisement
Advertisements