Vayam Bharat

सहारनपुर में बदमाशों की लूट की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने तबियत से पिटा

सहारनपुर :  थाना गगालहेड़ी क्षेत्र के गांव नवादा में कुछ दिन पहले चोरी के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पिटाई की.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर के परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट करने का प्रयास किया था.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बदमाशों को हिरासत में ले लिया.वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है.घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.और लोग बदमाशों की इस तरह की हरकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.मामले की जांच जारी है.

 

Advertisements