पेंड्रा में रेत परिवहन बना जानलेवा: ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की दर्दनाक मौत

पेंड्रा :  रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ है, बुधवार देर रात इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए जबकि ट्रैक्टर के इंजन में दबने से एक मजदूर की मौत भी हो गई फिलहाल कोटमी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

मामला पेंड्रा के कोटमी चौकी क्षेत्र के अमारू गांव का है. जहा कोलबिर्रा सोननदी से रेत निकालने के बाद रेत का परिवहन करने ट्रैक्टर चालक अमारू जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर अमारू गांव के पास मुख्य मार्ग में पुल के पास अनियंत्रित हो गया.

जिससे ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होते हुए पलट गया, इस दर्दनाक हादसे में इंजन में दब कर 1 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक और अन्य मजदूर ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गए. यह हादसा इतना भयानक रहा कि ट्रैक्टर इंजन के परखच्चे उड़ गए साथ ही ट्रैक्टर के चक्के निकल कर दूर जा गिरे.

वही हादसे की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिस पर कोटमी चौकी पुलिस मौके पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद इंजन के नीचे दबे मजदूर के शव के बाहर निकलवाया फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement