Vayam Bharat

सिंगरौली: सड़क हादसा या साजिश? हाइवा ने पति-पत्नी को रौंदा, परिजनों का हत्या का आरोप!

सिंगरौली - हाइवा और बाइक की टक्कर, पति - पत्नी की हुई मौत

सिंगरौली: सरई थाना अंतर्गत पुरानी देवसर और पुरैल के बीच हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को सीधे टक्कर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति व उसका बालक गंभीर रूप से घायल हो गये, यह घटना देर रात की है.

Advertisement

घटना में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां पति की भी मौत उपचार के दौरान जिला अस्पताल में हो गयी.वहीं बेटे की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम लगा दिया.परिजनों ने आरोप लगाया है कि जान बूझकर हाइवा से हत्या की गई है.परिजन वाहन को खड़ा करके वाहन मालिक कुकरांव निवासी रामजग बैस के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध करने व मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

अपने गांव जा रहे थे पति-पत्नी

बताया जाता है कि हादसे के शिकार हुए पति- पत्नी सरई से अपने गांव पुरैल जा रहे थे.खाली हाइवा झुरही से सरई की ओर जा रहा था.सामने से हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरे जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी.गंभीर रूप से घायल पति व बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

महिला ने करायी थी एफआईआर

सूत्रों की मानें तो हाइवा की चपेट में आकर जान गंवाने वाली सुनीता शाह व उसके पति राजबली साहू का वाहन मालिक रामजग बैस के साथ पुराना विवाद था.मृतक महिला ने रामजग बैस के विरूद्ध एक साल पहले सरई थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

इसलिए परिजनों का आरोप है कि झुरही से खाली हाइवा वापस लाया गया है. इसके बाद सामने से आ रही बाइक को रौंदा गया है ताकि बाइक सवार को मारकर हादसे का रंग दिया जा सके.हादसे के बाद बाइक चूर-चूर हो गई है.

Advertisements