Vayam Bharat

रायबरेली: नशे में धुत कार सवार का कहर, मौलाना की मौत, बीजेपी नेता गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. इलाके में नशे में धुत कार सवार ने बाइक सवारों को लगभग 4 बार कार आगे पीछे करके कुचला. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 8 सेंकेंड का वीडियो देख कर खड़े हो जाएंगे.वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार की टक्कर बाइक सवार गिर जाते हैं,जिसके बाद कार चालक ने मारने की नीयत से कई बार कार आगे पीछे कर के उन्हें कुचला.नशे में धुत कार वाले बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद दूसरी कार में भी टक्कर मारी.

Advertisement

हाईवे पर करीब 15 मिनट तक यह वाक्या चलता रहा. घटना मिलएरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुरम मोड़ के पास की है.सूचना मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई .मृतक की पहचान लखनऊ के नदवा कॉलेज के नाजिर मौलाना जाफर मसूद के रूप में हुई है.घटना में बीजेपी प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्र भी घायल हो गए .

पहले भी आ चुके हैं कई मामले

इससे पहले भी हिट-एंड-रन के कई मामले आ चुके हैं.हाल ही में पूर्वी दिल्ली के टेल्को टी-पॉइंट फ्लाईओवर पर ऐसी घटना हुई थी.इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के 47 वर्षीय उप निरीक्षक की मौत हो गई थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के त्रिलोकपुरी के निवासी प्रदीप कुमार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ‘ट्रैफिक सर्किल’ में तैनात थे. ऐसे में वह ड्यूटी खत्म कर के मोटरसाइकिल पर आनंद विहार आईएसबीटी से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इससे पहले यूपी के हापुड़ से ऐसा मामला सामने आया था. हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नशे में धुत एक कार चालक ने तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मारकर बाइक सवार और पैदल जा रहे दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने घटना में कार चालक सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया था.

Advertisements