Vayam Bharat

अमेठी: बेसिक शिक्षा में तैनात रहे चार वित्त व लेखा अधिकारियों को भेजा नोटिस

Uttar Pradesh: अमेठी बेसिक शिक्षा विभाग में हुई वित्तीय घपले के मामले में तैनात रहे वित्त व लेखा अधिकारियों सहित कुल आठ लोगों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा गया है.सभी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। वहीं, शिक्षक संगठनों ने इसे भ्रष्टाचार का बड़ा मामला बताते हुए डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है.वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय से विभिन्न खातों में 1.75 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं. जिसको लेकर डीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. बाबू मनोज कुमार मालवीय पर कार्यालय से गायब रहने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisement

शिक्षा विभाग के वित्त व लेखा अधिकारी कार्यालय का वर्ष, 2018 से अभी तक कुल चार लोगों के पास चार्ज रहा है.जिसमें सभी को नोटिस देने की कार्रवाई जांच टीम ने की है. वहीं, जांच टीम के सदस्य बनाए गए वरिष्ठ कोषाधिकारी से भी जवाब मांगा गया है.इसके अतिरिक्त वर्तमान एओ किशन गुप्ता, पूर्व एओ, श्रीराम मौर्या, रामेंद्र कुमार मौर्या को भी नोटिस भेजा गया है.वित्त व लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात रहे चार शिक्षकों को भी नोटिस भेजकर मामले में जवाब मांगा गया है.इसी के साथ सभी से बैंक स्टेटमेंट भी मांगा गया है.

वित्त व लेखाधिकारी कार्यालय में घपले का मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा.लोग इस मामले में चर्चा करते रहे. वहीं अब विभागीय अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साध रहे हैं. डीएम निशा अनंत का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

Advertisements