दिल्ली के सुभाष नगर स्थित पैसिफिक मॉल में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां परिवारवालों के साथ घूमने आए तीन साल के बच्चे की एस्केलेटर से गिरकर मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. मृतक बच्चे के परिजनों ने मॉल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने उनकी शिकायत पर मॉल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
मृतक बच्चे की मां का आरोप है कि हादसे के बाद वह काफी देर तक मदद को चिल्लाती रही, लेकिन उनकी मदद को कोई नहीं आया. वह खुद बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची. वह लोग मॉल में फिल्म देखने आए थे. टिकट लेने के लिए वह ऊपरी मंजिल पर गईं थीं. इसी दौरान हादसा हो गया. तिलक नगर पुलिस को घटना की जानकारी दीनदयाल अस्पताल से मिली. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है.
मॉल के एस्केलेटर से गिरा बच्चा
घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, उत्तम नगर की रहने वाली फैमिली मॉल में फिल्म देखने आई थी. उनके साथ बच्चे भी थे. फिल्म के लिए वह मॉल की दूसरी मंजिल पर टिकट लेने पहुंची थीं. इसी बीच उनका तीन वर्षीय बच्चा विशाल एस्केलेटर के पास चला गया. परिवार की महिलाएं टिकट खरीदने में बिजी थीं. तभी अचानक विशाल का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बच्चे की मौत से परिजनों में मची चीख-पुकार
मृतक विशाल की मां का कहना है कि जब उनका बेटा गिरा और घायल हो गया तो वह मदद के लिए चिल्लाती रहीं. उनका आरोप है कि उनकी किसी ने मदद नहीं की. वह अपने बेटे को अस्पताल लेकर पहुंची. डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया. दोपहर को उन्हें सूचना दी गई कि बच्चे की मौत हो गई है, जिसके बाद परिवारवालों में चीख-पुकार मच गई. मृतक के पिता रघुवीर नगर में कपड़ों का काम करते हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.