बहराइच : मासूम बालिका को तेंदुए ने हमला कर उतारा मौत के घाट, परिजनों के सामने जबड़े में उठा ले गया

बहराइच:  उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज अन्तर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा तमोलिनपुरवा निवासी मासूम बालिका शालिनी शाम को परिजनों के साथ खेत गई थी. जिस पर तेंदुए ने हमला कर मासूम बालिका को गन्ने के खेत में खींच ले गया. परिवार के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ बालिका को गन्ने के खेत में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. लेकिन हमले में तब तक बालिका की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे.

 

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा तमोलिनपुरवा गांव निवासी बैजनाथ अपनी पत्नी और 08 वर्षीय बेटी शालिनी के साथ खेत को गए थे. परिवार के लोग खेत में काम करने लगे. खेत के बगल में लगे गन्ने में पहले से तेंदुआ मौजूद था. वह बालिका को अकेला देख उसके गले को जबड़े में दबोच कर गन्ने के खेत में भाग गया. पिता और अन्य लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ बालिका को छोड़ जंगल की ओर चला गया. लेकिन तब तक बालिका की मौत हो चुकी थी. इस पर परिवार के लोग रोने बिलखने लगे. रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. सूचना मिलने पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी डीएफओ बी शिव शंकर को दी. डीएफओ ने बताया कि तेंदुए के हमले में बालिका की मौत हुई है. पुलिस टीम द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

 

तेंदुए के हमले में बालिका की मौत के घटना के बाद सूचना मिलने पर देर शाम उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा हीरालाल कनौजिया ने भी घटनास्थल पहुंच परिजनों से मुलाकात की और घटना का स्थल निरीक्षण किया. स्थानिय ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा देर रात तेंदुओं को पकड़ने के उद्देश्य से घटनास्थल पर पिंजरा भी लगवाया गया.

Advertisements
Advertisement