Vayam Bharat

लखनऊ: यूपी की पहली HMPV पॉजिटिव महिला की मौत, 6 दिन पहले हुई थी संक्रमण की पुष्टि…

कोरोना के बाद अब ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं चीन में तेजी से फैल रहे इस वायरस ने भारत में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत में इस वायरस के कई केस अब तक मिल चुके हैं. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में HMPV से संक्रमित महिला की मौत हो गई. कुछ दिनों पहले ही महिला वायरस से संक्रमित पाई गई थी, जिसके बाद उसे लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में चल रहा था इलाज.

Advertisement

महिला की HMPV वायरस की पहली जांच रिपोर्ट चरक डायग्नोस्टिक में कराई गई थी, जिसमे HMPV पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद महिला को बलरामपुर हास्पिटल में भर्ती कराया गया था. बलरामपुर हास्पिटल में जांच के लिए सैम्पल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा था.जांच रिपोर्ट में पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

इलाज के दौरान हो गई मौत

वहीं 24 घंटे के अंदर दूसरी बार सैंपल भेजकर जांच कराई तो HMPV वायरस की निगेटिव रिपोर्ट आई थी. हालांकि इलाज के दौरान ही अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई. डॉक्टर के मुताबिक बुजुर्ग महिला पलमोनरी ट्यूबरक्लोसिस से पीड़ित थी. जानकारी के मुताबिक महिला को रात डेढ़ बजे में तबियत बिगड़ने पर ICU शिफ्ट में किया गया था.

अस्पताल ने दिया बयान

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में डॉ. एके गुप्ता के मुताबिक महिला को बलरामपुर अस्पताल के 11 नंबर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. इस बीच सोमवार और मंगलवार की रात लगभग डेढ़ बजे के करीब महिला की हालत बेहद गंभीर होने पर ICU वॉर्ड में उसे शिफ्ट किया गया था. मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग महिला टीबी की चपेट में थी. इसके अलावा उसे शुगर बीपी और किडनी से भी जुड़ी परेशानी थी. उसे किडनी डायलिसिस पर भी रखा गया. आइसोलेशन वार्ड में एक्सपर्ट चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था पर उसकी हालत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी.

Advertisements