मध्य प्रदेश : आगर मालवा आमतौर पर यातायात पुलिस शहर में यातायात सुधारने का कार्य करती है, लेकिन आगर यातायात पुलिस द्वारा एक गरीब परिवार में खुशियों की बौछार की है. पुलिस द्वारा एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में दहेज का पूरा खर्चा उठाते हुए बेटी को दहेज का एक-एक समान आगर यातायात पुलिस द्वारा दिया गया. बता दें की आगर के समीपस्थ स्थित ग्राम पुरा साहब नगर के रहने वाले रामलाल चौहान के द्वारा उनकी बेटी की शादी की जा रही है.
रामलाल चौहान माली का काम करते हैं जो 07 हजार 100 रुपए मासिक वेतन कमाते हैं, इतने गरीब होने के कारण वह जैसे तैसे कर अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं. इस बात की जानकारी आगर यातायात पुलिस को मिली तो पुलिस द्वारा गरीब बेटी की शादी में दहेज का पूरा सामान का खर्च उठाया और दहेज का एक-एक समान बेटी की शादी में दिया. जिसमें उनके द्वारा 35 दहेज के समान जिसमें बेड, अलमारी, बर्तन आदि शामिल है और करीब 05 इलेक्ट्रिक सामान जैसे कूलर, पंखा, स्त्री मशीन आदि दी गई.
जब यातायात पुलिस दहेज का सामान लेकर रामलाल चौहान के घर पर पहुंची तो बेटी के पिता की आंखों में आंसू आ गए पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनी कार्य का धन्यवाद देने के लिए उनके पास लफ्ज ही नहीं बचे. इस सराहनीय कार्य में अहम भूमिका यातायात थाने में पदस्थ रोकी जाट की रही जिसने अपने थाने के स्टाफ के साथ मिलकर यह सराहनीय कार्य किया. दहेज देने के लिए यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव, राजकुमार सूर्यवंशी, विक्रम सिंह चौहान, पवन शर्मा, बाबूलाला चंद्रावत, कैलाश दांगी, रमेश दांगी, कमल दांगी, रमेश दांगी, राजेश बामनिया, सहित यातायात थाने का बल मौजूद रहा.