Vayam Bharat

Dhoom 4: रणबीर कपूर की ‘धूम 4’ में 1200 करोड़ कमाने वाला एक्टर बनेगा विलेन? जानें पूरी सच्चाई..

Ranbir Kapoor की Dhoom 4 को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. इसकी वजह है वो अपडेट, जिसमें फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी बताया गया था. फिर बीते दिनों अभिषेक बच्चन का पत्ता कटने वाली खबर आ गई. उनकी जगह विकी कौशल लेंगे, ऐसी चर्चा चल रही है. लेकिन फिल्म की कहानी को लेकर क्या-क्या बदलाव हो रहे हैं, अबतक न तो मेकर्स ने कोई जानकारी दी है, न तो कुछ क्लियर पता चल पाया है. लेकिन जिस साउथ विलेन के नाम पर मेकर्स चर्चा कर रहे हैं, वो कौन है? इस सवाल का जवाब हम आपको देंगे.

Advertisement

यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा की फिल्म Dhoom 4 की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी. धूम 4 के साथ मेकर्स काफी तगड़ी प्लानिंग कर रहे हैं. इसी बीच 123तेलुगु डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि जिस साउथ विलेन की मेकर्स को तलाश है, वो जूनियर एनटीआर हो सकते हैं. दरअसल उनके नाम की अफवाहें हैं. पर ऐसा हो क्यों रहा है?

‘धूम 4’ में कौन बनेगा विलेन?

दरअसल कुछ वक्त पहले इंडिया टुडे पर जो रिपोर्ट छपी थी. उसमें कहा गया था कि मेकर्स को तलाश है साउथ विलेन की. लेकिन वो किसी साउथ एक्टर के नाम पर ही विचार कर रहे हैं. अब खबरें उड़ने लगी कि जूनिटर एनटीआर धूम 4 में विलेन बन सकते हैं. पर यह रिपोर्ट मेकर्स की तरफ से अबतक कंफर्म नहीं की गई है. इस अफवाह के पीछे की वजह है War 2. हाल ही में जूनियर एनटीआर की YRF स्पाई यूनिवर्स में एंट्री हुई है. वो ऋतिक रोशन की वॉर 2 में विलेन बन रहे हैं. हालांकि, वो फिलहाल स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, ऐसे में उनका नाम ‘धू्म 4’ से भी जुड़ने लगा है.

इतना ही नहीं, ऐसी चर्चा भी है कि ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर सकते हैं. पर अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं है. दरअसल इस वक्त ‘वॉर 2’ पर काम कर रहे हैं. इसके बाद उनके पास कई और प्रोजेक्ट्स हैं. हालांकि, इस समय ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी ‘वॉर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं. जल्द एक गाना शूट किया जाना है, जिसमें दोनों एक्टर्स का फेस ऑफ होगा.

अभिषेक बच्चन का पत्ता कट गया!

हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म से अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का पत्ता कट गया है. दोनों धूम 4 में नहीं होंगे. लेकिन जूनियर एनटीआर के विलेन बनने वाली बात पर कितनी सच्चाई है, यह तो मेकर्स की क्लियर कर सकते हैं. क्योंकि फिलहाल सिर्फ रिपोर्ट में एंट्री की खबरें हैं.

Advertisements