Vayam Bharat

सारंगढ़-बिलाईगढ़: नकली गोवा शराब के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :  सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के नेतृत्व में अवैध मदिरा परिवहन धारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है.इस कार्यवाही में आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता तथा कलेक्टर धर्मेश साहू के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन मिल रहा है.

Advertisement

इसी कड़ी में आबकारी वृत्त सरसीवा प्रभारी विपिन कुमार पाठक को मुखबिर से बेलादुला चौकी के अंतर्गत ग्रामों में नॉन ड्यूटी पैड नकली गोवा मदिरा के परिवहन धारण एवं विक्रय करने की सूचना मिली.सूचना की पुष्टि होने पर आबकारी टीम को लेकर बेलादुला की ओर रवाना हुए.

पातासाजी करने पर ग्राम तेंदुदरहा में पुनीत लाल पटेल पिता सुखराम द्वारा अपने दो पहिया वाहन मोटर सायकल हीरो ग्लैमर सीजी 06 पी 1520 से नॉन ड्यूटी पैड गोवा मदिरा जिस पर होलोग्राम एवं बारकोड का लगा नहीं होना पाया को अपने आधिपत्य में झोले में रखकर विक्रय एवं परिवहन करते जाना पाया गया मौके पर आरोपी से सख्ती से नकली गोवा के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मकान में मदिरा को रखे जाने के संबंध में बताया.

पुलिस चौकी बेलादुला प्रभारी को इस प्रकरण से अवगत करते हुए अभियुक्त के मकान की पातासाजी करवाई गई तथा सहयोग हेतु कहा गया.पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम अभियुक्त के ग्राम किसड़ा में स्थित मकान पर उपस्थित हुए.

मकान एवं बाड़ी के विधिवत तलाशी लेने पर मकान के कमरे से 20 नग नॉन ड्यूटी पैड नकली गोवा मदिरा एवं एक बोरी के अंदर बड़ी पालीथीन झिल्ली में भरे 25 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया और मौके पर ही मदिरा का परीक्षण कर कब्जा आबकारी टीम ने लिया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया.

आरोपी से पूछताछ करने पर नकली गोवा मदिरा (नॉन ड्यूटी पैड) के भण्डारण परिवहन करने के बारे में कुछ संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (ख),34(2),36, 59(क) का प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया.

संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक विपिन पाठक के द्वारा संपन्न की गई, जिसमें आबकारी मुख्य आरक्षक फागुलाल टंडन, धनेश्वराव, पुलिस चौकी बेलादुला आरक्षक राजेंद्र चंद्रा विशेष योगदान रहा.

Advertisements