Vayam Bharat

हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद, फाउंडर के ऐलान के बाद BJP ने उठाए बड़े सवाल

अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research Shutting Down) , जिसने अदाणी समूह सहित कई व्यावसायिक संस्थाओं को निशाना बनाया था, अब बंद होने जा रही है. इसकी घोषणा खुद इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने की है.नैट एंडरसर ने हिंडनबर्ग वेबसाइट पर एक नोट लिखकर कहा है कि मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को खत्म करने का निर्णय लिया है. हिंडनबर्ग के बंद होने की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस उन लोगों का साथ देती है जो भारत के खिलाफ झूठ फैलाने का काम करते हैं.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि खबर ये आई है कि हिंडनबर्ग ने अपनी दुकान बंद कर ली है. एक बात तो स्पष्ट है कि हिंडनबर्ग एक टारगेट सुपारी लेकर भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने और निजी मुनाफा कमाने की मंशा से काम कर रहा था. पर हिंडनबर्ग की बोतों को किस प्रकार से गोस्पेल की तरह अपनाने का काम कुछ राजनीतिक दल और उनके इकोसिस्टम ने किया, ये किसी से  छिपा नहीं है. हिंडनबर्ग पर अमेरिका में भी जांच जारी है.

उन्होंने आगे कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई और उनकी रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए ये भी कहा था कि कि इनकी एक्टिविटी की जांच होनी चाहिए. भारत के निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपये हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने बर्बाद की है. पर यहां पर कुछ राजनीतिक दल खासकर राहुल गांधी एक पार्टी और एक व्यक्ति के विरोध में उतरते उतरते भारत की इकोनॉमी और भारत के स्टेट के खिलाफ उतर गए. और अपने  निवेशी पार्टनर हिंडनबर्ग का सहारा लेते हुए झूठे और अनर्गल आरोप लगाते हुए  भारत की अर्थव्यवस्था को इकोनॉमिक एनार्की की तरफ ले जानी की कोशश कर रहे हैं.

Advertisements