इंदौर। एक तरफ जिला प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं, दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि ही इसका विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध के चलते मालवा मिल क्षेत्र पहुंची संयुक्त टीम को बगैर कार्रवाई लौटना पड़ा।
कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों ने अधिकारियों को ऐसे घेरा कि मजबूर होकर उन्हें उल्टे पैर लौटना पड़ा। विरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि रसूकदारों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय छोटे व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है।
रोशनसिंह भंडारी मार्ग पर जहां कार्रवाई की जा रही है, वहां कुछ दुकानों को जानबूझकर छोड़ा जा रहा है। लोगों ने विधायक महेंद्र हार्डिया के खिलाफ नारेबाजी भी की। टीम के बगैर कार्रवाई लौटने के बाद हार्डिया खुद मौके पर पहुंचे।
उन्होंने मौके से ही एसडीएम प्रदीप सोनी को फोन लगाकर चुनौती देते हुए कहा कि मैं यहां बैठा हूं। आप कार्रवाई करके बता दो। एसडीएम ने जब दुकानों के अवैध होने की बात कही, तो विधायक ने कहा कि अवैध तो पूरा इंदौर है तो क्या पूरा इंदौर तोड़ दोगे। वो कौन है जेडओ, उसमें जूते देंगे हम।
अधिकारियों को घेरा, मशीनों के आगे बैठ गए लोग
बुधवार दोपहर बाद नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम रोशनसिंह भंडारी मार्ग पहुंची। एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि यहां फुटपाथ पर अवैध दुकानें बना ली गई हैं।
संयुक्त टीम ने जैसे ही एक दुकान के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, भीड़ ने अधिकारियों को घेर लिया। कार्रवाई का विरोध करते हुए लोग मशीनों के आगे बैठ गए। उनका कहना था कि वे वर्षों से यहां व्यापार कर रहे हैं।
अधिकारियों ने जब दुकानों के अवैध होने की बात कही, तो लोगों ने कहा कि इसी मार्ग पर कुछ नेताओं की दुकानें हैं, वे क्यों नहीं तोड़ी जा रही हैं।
विधायक ने एसडीएम से कहा- आप तो कलेक्टर से भी बड़े हो गए
लोगों के विरोध के चलते संयुक्त टीम को बगैर कार्रवाई ही लौटना पड़ा। इसके कुछ देर बाद विधायक महेंद्र हार्डिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम प्रदीप सोनी को फोन लगाया और कहा कि आप कलेक्टर से बड़े हो गए हो। वो कौन है जेड ओ, उसे जूते देंगे हम। यहां लोग सालों से व्यापार कर रहे हैं। ऐसे कैसे दुकानें तोड़ दोगे।