Left Banner
Right Banner

कटनी: चार ट्रांसपोर्टर कारोबारी के ठिकानों पर जीएसटी का छापा, जांच जारी…

 

कटनी: जिले के तीन से चार रिपोर्ट के कारोबारी के ठिकानों में पार कटनी और जबलपुर की जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जीएसटी न भरे जाने को लेकर ट्रपोर्ट के चार ट्रकों को पकड़ उन्हें में लोड सामानों की जांच की गई जो बिना बिल के ही ट्रांस्पोर्ट हो रहे थे सभी ट्रकों को माधवनगर थाने में खड़ा कराया गया ओर पूरे मामले की जांच की जा रही है. कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि उनके थाना प्रसार में वर्तमान में 3 ट्रक खड़े हुए है और जो चौथा ट्रैक था उसका चलान जमा कर उसे जीएसटी की टीम ने छोड़ दिया है.

 

वही जीएसटी टीम के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चार ट्रपोर्ट कारोबारी के यहां छापेमार कार्यवाही की गई उन्हें काई दिनों से सूचना मिल रही थी वे लोग ट्रक में बिना बिल के ही सामान ट्रांसपोर्ट करते है. जिस सूचना पर कटनी जिले के दीपक रोड लाइंस,मुंबई गोल्डन ट्रांसपोर्ट,आहूजा ट्रांसपोर्ट के यहां छापेमार कार्यवाही करते हुए उनके ट्रांसपोर्ट से चार ट्रकों को कुठला थाना परिसर में खड़ा कराया गया है.

 

वही मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट के ट्रक को चलान भरवा छोड़ दिया गया है. यह कार्यवाही कटनी और जबलपुर के जीएसटी के अधिकारियों ने सुबह चाका के पास स्थित 4 ट्रांसपोर्ट में छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। जीएसटी के छापे से हडक़म्प की स्थिति निर्मित हो गई. अधिकारियों ने यहां दस्तावेजों की जांच की और गाडिय़ों में लोड माल के बिल की मांग की। ट्रांसपोर्ट संचालक द्वारा बिल प्रस्तुत नहीं करने पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट के ट्रक को जब्त कर लिया है और कुठला थाने में वाहन को खड़ा कराते हुए मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement