सुल्तानपुर: पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी सीमा सरोज, महिला मुख्य आरक्षी रोशन जहां, महिला आरक्षी रेनू यादव, महिला आरक्षी रूपा देवी, वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे सदस्य, अपराध निरोधक समिति सचिव अमर बहादुर सिंह के अथक प्रयासों से पति पत्नी के मध्य चल रहे विवाद को समझा बुझाकर पति के साथ विदाई कराई गई.
यह प्रकरण काफी समय से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे मतभेदो को भूलाकर पति पत्नी आपस में एक साथ रहने के लिए राज़ी हो गए दोनो परिवारो ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया.
वहीं दूसरी तरफ़ देखा जाय तो इससे समाज को एक नई दिशा के साथ साथ नई सोंच भी लोगों में जागृत हो रही है, लगभग सैकड़ों परिवार जो मन मुटाव के चलते अलग अलग रह रहे थे वे आज परिवार परामर्श महिला सहायता केन्द्र के सदस्यों के अथक प्रयास से एक दूसरे के साथ जीवन यापन कर हसी ख़ुशी जीवन बसर कर रहे हैं, पुलिस विभाग का यह बहुत ही सराहनीय कदम है