राजस्थान के बीकानेर जिले के हदां थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक तनाव के चलते एक महिला ने कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक दुर्गा कंवर ने मौत से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपनी पीड़ा व्यक्त की. दुर्गा कंवर ने लिखा, मिस यू मम्मी-पापा मेरी सास को हथकड़ी लगाने का बहुत शौक है, आप इसे जरूर पूरा करना.
यह संदेश पढ़कर परिवार और परिचितों में हड़कंप मच गया. मृतका के पिता देवी सिंह ने हदां थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट के अनुसार, दुर्गा की शादी 2021 में दिलीप सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष-ससुर छैलू सिंह, सास कमा कंवर और ननद सोनू कंवर-पर दहेज की मांग और दुर्गा को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.
ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित
दुर्गा के भाई सांगू सिंह ने बताया कि उनकी बहन को लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था. घटना वाले दिन दुर्गा ने स्टेटस लगाया और इसके बाद कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी. वहीं थानाधिकारी हदां ओमप्रकाश सुथार ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मृतका के परिजनों की रिपोर्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मृतका के भाई ने सांगू सिंह ने कहा कि मेरी बहन दुर्गा को ससुराल वालों ने इस हद तक परेशान किया कि उसने जान देने का कदम उठाया.
सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर लिखा था ये
मरने से पहले उसने अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया कि मिस यू मम्मी-पापा मेरी सास को हथकड़ी लगाने का बहुत शौक है. आप उसकी ये हसरत पूरी करना. स्टेटस को देखकर जब हमने ससुराल वालों से पता किया तो पता चला कि दुर्गा की पानी के कुंड में डूबने से मौत हो गई है. हमारी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.