बलिया डीएम ने रोडवेज डिपो निर्माण में विलंब पर दी चेतावनी, 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा

बलिया :  ध्वस्तीकरण के बाद भी रोडवेज डिपो निर्माण कार्य में विलंब पर डीएम ने सीएनडीएस के अधिशासी अभियंता को चेतावनी दी है. कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने 50 लाख की लागत से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो गया हैं, उन परियोजनाओं को शीघ्र हैंडओवर कर दिया जाए. जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्माणाधीन विभागीय परियोजनाओं का संबंधित अधिशासी अभियंता व प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ स्थलीय भ्रमण करने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं धनराशि के अभाव के कारण रुकी हुई हैं, उन सभी परियोजनाओं के संबंध में शासन से धनराशि की मांग कर निर्माण कार्य समय से किया जाए.

उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम में शेष रह गए कार्यों को पूर्ण कराकर हैंड ओवर करने के भी निर्देश दिए. डीएम ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरिया, नगर पंचायत नगरा में कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, नगर पंचायत रतसर कला में कार्यालय भवन का निर्माण कार्य तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगरा, नवानगर, पंदह, बेरूआरबरी व मुरली छपरा में एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास भवन का निर्माण कार्य तथा जयप्रकाश नगर इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य आदि परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की.

साथ ही निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने पर्यटन विभाग की परियोजनाओं में प्रगति नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें.

Advertisements
Advertisement