इंटरनेशनल बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) का तीन दिवसीय लाइव कॉन्सर्ट 18 जनवरी से नवी मुंबई में आयोजित होने जा रहा है. वहीं, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट बिक्री में गड़बड़ी की बात भी सामने आई. जिसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी. वहीं, हाईकोर्ट ने कहा है कि म्यूजिक फेस्टिवल के टिकटों की बिक्री में अनियमितता को लेकर चिंता जताने वाली याचिका अहम है. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए.
कोल्डप्ले का लाइव कॉन्सर्ट ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ के तहत 18 जनवरी से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने जा रहा है. तीन दिवसीय इस म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन 18, 19 और 21 जनवरी को किया जाएगा. इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन टिकटों के लिए मारामारी मची हुई है. कोर्ट में दायर याचिका इसकी ऑनलाइन टिकट बिक्री में कथित गड़बड़ी को उजागर करती है. वहीं, हाईकोर्ट का कहना है कि इन आरोपों का समाधान किया जाना चाहिए.
‘कालाबाजारी के आरोपों का समाधान होना चाहिए’
लाइव कॉन्सर्ट के टिकट बिक्री में अनियमितता को लेकर वकील अमित व्यास ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय और जज अमित बोरकर की खंडपीठ ने कहा कि याचिका वास्तव में प्रमुख आयोजनों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री को विनियमित करने और निगरानी करने के महत्व को उजागर करती है. विशेष रूप से, कालाबाजारी, धोखाधड़ी और राजस्व हानि के आरोपों का समाधान किया जाना चाहिए.
हाईकोर्ट ने कहा, ‘हालांकि, किसी भी विधायी या नीतिगत पहल को संवैधानिक और वैधानिक योजना के तहत सक्षम अधिकारियों द्वारा शुरू किया जाना चाहिए. अदालत ने कहा कि उपयुक्त विधायिका या कार्यपालिका को ऑनलाइन टिकट बिक्री के मुद्दों के समाधान के लिए प्रभावी कानून, नियम और विनियमन बनाने या संशोधित करने का अधिकार है. वहीं, इससे पहले हाईकोर्ट की पीठ ने 10 जनवरी को याचिका खारिज कर दी थी.
यह मुद्दे विधायी क्षेत्र से संबंधित हैं- HC
इससे पहले पीठ ने 10 जनवरी को याचिका खारिज करते हुए कहा था कि इसमें उठाए गए मुद्दे विधायी क्षेत्र से संबंधित हैं. इसलिए अदालत इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती. कोल्डप्ले का तीन दिवसीय लाइव कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 6 बजे से आयोजित होगा. इस कॉन्सर्ट के टिकटों की बुकिंग बुकमायशो पर 22 सितंबर 2024 को खुली थी.’