भाजपा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शहरी नक्सलियों की सोच की पूरी तरह से गिरफ्त में हैं और पूछा कि क्या अब उन्हें हिंडनबर्ग रिसर्च की बंद हो चुकी दुकान का ठेका मिल गया है? भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो कहते हैं कि हमारी लड़ाई इंडियन एस्टेट के खिलाफ है. राहुल गांधी आप विपक्ष के नेता हैं, आप इंडियन एस्टेट के खिलाफ लड़ाई का मतलब समझते हैं. दुनिया भर में भारत की पहचान भारतीय गणराज्य के रूप में होती है. उस स्टेट में आप भी आते हैं, देश के राष्ट्रपति, संसद सब आता है, मीडिया, ज्यूडिशियरी सब आता है. आप समझना कब शुरू करेंगे राहुल गांधी?
उन्होंने कहा कि संघ की आप बहुत आलोचना करते हैं. आपके नानाजी भी करते थे. कभी अपने देखा कि आप कहां से कहा पहुंच गए और आरएसएस कहां पहुंच गया, वो राष्ट्रवादी और देशभक्त संगठन है. राहुल गांधी माओवादी सोच और अर्बन नक्सल के प्रभाव में हैं, जो बहुत शर्मनाक है.
हिंडनबर्ग को लेकर राहुल पर लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा कि माननीय मोहन जी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलने की बात आप करते हैं और इंडियन स्टेट के खिलाफ आप लड़ाई की बात करते हैं. आपने पार्टी के वकील मित्रों से थोड़ा मशविरा कर लीजिएगा.
उन्होंने कहा कि जुकेरबर्ग की दुकान क्यों बंद हो रही है? लगता है उनके फंडर सोरोस की दुकान बंद होने वाली है. 20 तारीख के बाद कई ऐसी दुकानें बंद हो जाएगी. लगता है कि अब इसका जिम्मा भारत में राहुल गांधी को दे दिया गया है. संसद के हर सेशन से पहले हिंडनबर्ग एक नया मुद्दा भारत के लिए देता था, जिससे पूरा सत्र धूल जाता था. ये यूं ही नहीं था.
दोबारा शराब नीति लाने के आतिशी के बयान पर हमला
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम शराब नीति वही दुबारा लाएंगें. अन्ना हजारे के आंदोलन से निकली पार्टी जो नैतिकता की दुहाई देकर आई, वो शराब खाना बना देना चाहती है. शराब के ठेकेदारों का क्या दबाव है, इनपर की ये आते के साथ दुबारा वही पॉलिसी लाने की बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि CAG ने घोटाला पाया. सीबीआई ने घोटाला पाया. स्पेशल कोर्ट ने घोटाला पाया. चार्जशीट फाइल हो गया. अब ये कहना कि वही पॉलिसी लाएंगे ये बहुत दुखद है
उन्होंने कहा कि आजाद भारत में 1947 के बाद बहुत सारे मूवमेंट हुए, लेकिन नैतिकता की लड़ाई एक जेपी आंदोलन हुआ दूसरा अन्ना हजारे का. नैतिकता की दुहाई देकर शासन में आए लोग कह रहे हैं, वही गड़बड़ी वाला शराब पॉलिसी लाएंगे.
केजरीवाल और कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी द्वारा पूर्वांचल के लोगों को महज 4 सीटों पर टिकट देने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूर्वांचल के लोग सीटों की संख्या नहीं देखते बल्कि सरकार का शासन और सुशासन देखते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में सड़क पर धकेल दिया. हम कहेंगे कि पूर्वांचल के वोटर इस बार केजरीवाल के किसी छलावा में ना आकर सुशासन को चुने.
दिल्ली में कांग्रेस की फ्री घोषणा पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि घोषणा तो कर देते हैं असर क्या होता है? हिमाचल और कर्नाटक देख लीजिए. उनकी घोषणाएं खोखली होती है. उनपर जनता विश्वास नहीं करती हमपर करती है.