शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाकुंभ में स्नान और व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि गंगा साफ नहीं हुई है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने भी इस बात को कहा था. रोज मुझे मीटर दूर यहां से गंगा की गंदगी का लोग वीडियो दिखाते हैं. उन्होंने कहा किटीवी लगाकर सड़क बनाकर आप मुझे खुश नहीं कर सकते है. गंगा को निर्मल करिए, गौ हत्या को बंद करिएतब कुछ बात बने. उन्होंने कहा कि हम इंतजाम के लिए धार्मिक जीवन का लाभ लेने के लिए आते हैं. इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ में साध्वी रिछारिया के मामले पर भी टिप्पणी की
उन्होंने कहा कि गंगा पर सीएम कहते हैं कि दुष्प्रचार हो रहा है. मैंने मेला अधिकारी से एनजीटी के आदेश पर जांच की मांग की, लेकिन सरकार न तो टेस्ट कर रही है न सच सामने ला रही है.
गंगा में गंदगी पर उठाए सवाल
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा में गंदगी को लेकर लोग मुझे वीडियो लाकर दिखाते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि हर सरकार ने कुंभ में बेहतर इंतजाम किया है. जो जब सत्ता में रहता है, बेहतर काम करता है. कभी किसी सीएम ने कुंभ की उपेक्षा नहीं की. अखिलेश यादव ने भी कुंभ के अच्छे इंतजाम किए थे.उन्होंने कहा कि टेंट-शौचालय और तंबू देकर सरकार हमें प्रसन्न नहीं कर सकती है
साध्वी हर्षा रिछारिया पर कही ये बात
बता दें कि मॉडल एवं एंकर से साध्वी बनीं हर्षा रिछारिया को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. इस परउन्होंने कहा कि शाही सवारी में महिला- पुरुष के शामिल होने से फर्क नहीं पड़ता है. गेरुआ कपड़ा पहन कर शाही सवारी में शामिल हुए और अब उसे उतारने की बात हो रही है. एक बार गेरुआ धारण कर लिया तो नहीं उतारा जा सकता है. भगवा का अपमान हो रहा है ये ठीक नहीं किया गया है. संतों को इसका ध्यान रखना चाहिए. टेम्पेरोरी साध्वी नहीं बना सकता है. भेष बनाकर सुर्खियों में आने वाला धार्मिक जगत में अपराध कर रहा है ऐसे लोग दंडनीय हैं. सभी को कुंभ में आने का अधिकार है.
गौ हत्या रोकने वालों का देंगे समर्थन
उन्होंने कहा कि गाय काटी जा रही है. रास्ता-रोड पर गाय काटी जा रही है. गोरक्षनाथ पीठ के सीएम के राज में गऊ हत्या हो रही है. 2027 के विधानसभा चुनाव में हम नए लोगों को सत्ता में लाएंगे. नई पार्टी या नया नेता पर हम चुनाव में दांव लगाएंगे. मौजूदा सरकार को 2027 के चुनाव में समर्थन नहीं. गौ हत्या को रोकने वाले को समर्थन देंगे.