पेंड्रा : गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा और पथ संचलन का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में राज्य व जिला के बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ऊपस्थित रहे जिन्होंने स्र्वप्रथम ने त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया कार्यक्रम में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कराने के बाद बजरंग दल के सैकड़ों युवाओं और बहनों को त्रिशूल दीक्षा दी गई जिसमे त्रिशूल धारण कराया गया और पूजा-अर्चना की गई.
इसके बाद नगर में भव्य रूप से शौर्य पथ संचलन निकाला गया, इस शौर्य पथ संचलन का जगह जगह फूलो से स्वागत भी किया गया, यह आयोजन गीता जयंती के दिन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बजरंगियों ने अयोध्या में अपने प्राणों का बलिदान देकर बाबरी ढांचा का विध्वंस किया था.
जिसको याद कर समाज में शौर्य और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में किया गया और युवाओं को मजबूत और एकजुट रहने की प्रेरणा दी गई. वही कार्यक्रम में धर्मांतरण को रोकने एवं संगठन को मजबूत करने हेतु सभी को सजग रहकर कार्य करने एवं संगठित रहने हेतु कहा गया है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.