सहारनपुर : प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रशासन की सख्ती के बावजूद इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। वर्धमान कॉलोनी निवासी स्कूली छात्र वंश शर्मा आज इस घातक मांझे की चपेट में आ गया.
घटना उस समय हुई जब वंश अपनी साइकिल से स्कूल जा रहा था। अचानक गर्दन पर मांझे ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल छात्र को पास के डॉक्टर के पास पहुंचाया.
डॉक्टरों के अनुसार, वंश की गर्दन पर करीब 32 टांके आए हैं और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.चाइनीज मांझे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद इसका चोरी-छिपे बिकना प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. वहीं, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.