भिंड: देहात थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.जिसमे दो आरोपी बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारी थी तो वही एक आरोपी ने युवक ने अपने चार दोस्तो के साथ मिलकर रवि शाक्य नामक युवक के की जमकर बेहरमी से मारपीट की थी जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई थी.
दोनों ही वारदातों में प्रयुक्त किए गए हथियार व गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है ज्ञात हो कि सुभाष तिराह पर पानी की टंकी के पास 26 दिन पूर्व मामूली सी बात को लेकर बाइक सवार दो आरोपी युवकों का विवाद विकास सिंह राजावत नामक युवक से हो गया था और वह विवाद इस कदर बढ़ गया कि तैस में आकर आरोपी बदमाशों ने विकास के सीने में गोली मार दी थी.
और घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे लेकिन आज मुखबिर की सूचना पर से बबेडी गोपालपुरा मार्ग से दोनों अपराधियों को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से बारदात में प्रयुक्त किया गया अवैध देशी कट्टा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.
वही हत्याकांड के दूसरे मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा है हालांकि पुलिस ने आरोपी को चार दिन की रिमांड पर लेकर हत्या की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के सम्बंध भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गई एक बोलेरो गाड़ी को भी जप्त कर लिया है.