Vayam Bharat

एटीएम तोड़ा, मगर किस्मत ने साथ नहीं दिया: बरेली में चोरों की लूट नाकाम

बरेली :  चोरों ने आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम काट दिया मगर आसपास के लोगों के जग जाने के कारण चोरों की मनसा पर पानी फिर गया.जिसके चलती एटीएम में भरी नगदी ले जाने से नाकाम रहे.पुलिस और बैंक की टीम चोरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देख रही है.

Advertisement

 

इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के गांव मुडिया अहमदनगर में आईसीआईसीआई बैंक के बराबर में एटीएम भी लगा है.जो 24 घंटे खुला रहता है एटीएम के पास ही पंचर जोड़ने की दुकान भी है.बुधवार रात करीब 3:00 बजे दो चोर ने पंचर की दुकान से औजार चोरी करके एटीएम की मशीन को तोड़ दिया इस दौरान खटपट की आवाज होने से पड़ोस के घर में किराए के रहने वाले होटल रेडिसन के कर्मचारी नरेश कुमार आर्य जाग गए.

उन्होंने होटल के सिक्योरिटी स्टाफ को इसकी जानकारी दी तो कुछ ही देर बाद वहां पर गाड़ी में भरकर कर्मचारी मौके पहुंचे इसके बाद चोर वहां से भाग गए.पुलिस को मामले की जानकारी रात में नहीं हुई.

गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस को जानकारी हुई तो इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पहुंचे और घटना की जानकारी ली आइसीआइसीआइ बैंक की मुड़िया अहमदनगर शाखा के मैनेजर संजय सिंह भी मौके पर मौजूद रहे.

Advertisements