Vayam Bharat

बहराइच : घर के आंगन में खेलते समय मासूम पर गिरी कच्ची दीवार, हुई दर्दनाक मौत

बहराइच  : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के बिहारी पुरवा गांव निवासी प्रेम सिंह का 5 वर्षीय पुत्र आर्यन अन्य बच्चों के साथ आज सुबह आठ बजे के आस पास अपने घर के आंगन में खेल रहा था इसी दौरान आंगन बनी घर की कच्ची दीवार भर भरा कर गिर गई, 5 वर्षीय मासूम आर्यन दीवार के नीचे ही दब गया , दीवार गिरने से घर में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल किसी तरीके से दीवार को हटवाया, लेकिन तब तक मासूम 5 वर्षीय आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

5 वर्षीय आर्यन की मां रिंकी की 5 वर्ष पहले ही मौत हो गई थी, जबकि आर्यन के पिता प्रेम सिंह बेंगलुरु में काम करते है आर्यन का लालन पोषण उसके बाबा ‘दादी और ताऊ संतोष कुमार चौहान करते थे आर्यन की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मामले की सूचना थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह को दी गई है,सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी हरिश सिंह पहुंचे हैं और बालक के परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए वार्ता की जा रही है. एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी.

Advertisements