छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर जारी है, वहीं मौसम विभाग आने वाले दो से तीन दिनों में और भी तेज ठंड का अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में दिख रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म हो रहा है, जिससे तापमान में फिर से गिरावट होने की संभावना है. ऐसे में अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है. क्योंकि पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के चलते सर्द हवाएं राज्य के मौसम को ठंडा कर रही हैं.
गुरुवार की बात की जाए तो अंबिकापुर और कोरिया सबसे ठंडे रहे, जहां रात का तापमान 9.7 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दिन का तापमान 22 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था. सरगुजा संभाग के जिलों में बादलों के कारण दिन का तापमान कम रहा, जिससे ठंड ज्यादा महसूस हुई. अगले तीन दिनों में रात के तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के बाद उत्तर से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे रात का तापमान कम होगा. मौसम विभाग ने ठंड के चलते लोगों से सावधानी बरतने की सलाह भी दी है.
तापमान में जारी रहेगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हवा में नमी बढ़ गई थी, जिससे ठंडी उत्तर की हवाएं रुक गई थीं. अब यह असर कम होने लगा है, और उत्तर से ठंडी हवाएं आने लगेंगी. इससे सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी. अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा, और तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव होता रहेगा. पूरे प्रदेश में ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है, यानि इस बार पूरे जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड रहने की उम्मीद की जा रही है. जबकि फरवरी के शुरुआत में भी ठंड रहेगी.
छत्तीसगढ़ में कई जगह अब मौसम साफ होने लगा है, मैनपॉट में भी कई दिनों बाद मौसम साफ दिखा, यहां धूप का असर दिखा. वहीं सरगुजा के मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर तो रहा, लेकिन मौसम साफ दिखा है, जिससे ठंड बढ़ रही है.