Vayam Bharat

सिंगरौली : सिगड़ी जला कर सो रहे थे दंपति, पति की हुई मौत, पत्नी का चल रहा ईलाज

सिंगडी जला कर सो रहे थे दम्पत्ति, पति की हुई मौत तो पत्नी का चल रहा ईलाज

सिंगरौली :  जिले के कोतवाली थाना के सिद्वीकला गांव में सिगडी जला कर सो रहे पति की मौत हो गयी है. तो वही पत्नी गंभीर रूप से घायल है. जिसका निजी अस्पताल में ईलाज जारी है, लिहाजा मौके पर पुलिस भी पहुची है और पूरे मामले की जांच कर रही है. हलाकि यह पहला मामला नही है इससे पहले भी बरगवा इलाके में इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां एक साथ सो रहे दो युवको की मौत हो गयी थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दम्पत्ति लक्ष्मण प्रसाद कुषवाहा और माया देवी का प्रति दिन की तरह रात में अपने कमरे मे सोने के लिये चले गये, जब सुबह काफी देर हो गयी तो वह नही जागे, जब उनके बच्चे जगाने के लिये पहुंचे, काफी आवाज करने के बाद दरवाजा तोड दिया गया, जहां दोनेा को निजि अस्पताल में ले जाया गया, जहा डाक्टर ने लक्ष्मण प्रसाद कुषवाहा को मृत घोषित कर दिया तो वही पत्नी गंभीर हालत में मिली जहां आईसीयू में उपचार किया जा रहा है।

दम्पत्ती चलाता था ढावा

मृतक लक्ष्मण प्रसाद कुषवाहा घर के पास में ही ढावा चला कर जीवन यापन का कार्य करता था, मृतक के चार बच्चे भी है, लिहाजा इस घटना के कारण बच्चो पर पहाड टूट पडा है, हलाकि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुचे है और सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राषि दिलाने का आष्वासन भी दिये है।

 

Advertisements