सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर दो साल तक एक युवती का शारीरिक शोषण किया और जब युवती गर्भवती हो गई, तो उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया.
पीड़िता के अनुसार, आरोपी रोहित ने पहले फोन कॉल के माध्यम से दोस्ती की और फिर घर आना-जाना शुरू कर दिया. उसने युवती को विश्वास दिलाया कि वह उसी से शादी करेगा और अगर परिवार वाले नहीं मानेंगे तो उन्हें मना लेगा.
इस विश्वास में आकर युवती ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. कुछ महीने पहले जब युवती गर्भवती हुई, तो आरोपी ने उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया.अब जब शादी की बात आई तो आरोपी ने साफ मना कर दिया और भाग गया.
पीड़िता गुरुवार को अपनी मां के साथ बल्दीराय थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि पहले लड़के के परिवार को बुलाकर शादी के लिए समझाया जाएगा, और यदि वे नहीं मानते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.