जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है. इमरान खान को पाकिस्तान की एक अदालत ने अलकादिर ट्रस्ट के मामले में 14 साल की सजा सुनाई है. इस मामले में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की जेल हुई है.
बता दें कि इमरान और उनकी पत्नी को यह सजा अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दी गई है. इस मामले में इमरान सत्ता का गलत इस्तेमाल करने के भी दोषी हैं.
2023 से जेल में बंद हैं इमरान खान
अदालत ने इमरान और उनकी पत्नी पर 190 मिलियन पाउंड का जुर्माना भी लगाया है. फैसला रावलपिंडी की अदियाला जेल अदालत ने सुनाया है. बता दें कि इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की इस जेल में ही बंद हैं.
एक महीने पहले सुरक्षित हो गया था फैसला
इस मामले में पाकिस्तानी अदालत ने दिसंबर 2024 में ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज फैसला सुनाने से पहले इसे फैसले को 3 बार टाला जा चुका है. वहीं, फैसले के तुरंत बाद बुशरा बीबी को हिरासत में ले लिया गया है.
निजी फायदे के लिए डायवर्ट किया गया पैसा
अल-कादिर यूनिवर्सिटी से जुड़े इस प्रोजेक्ट में कथित तौर पर 190 मिलियन पाउंड का भ्रष्टाचार हुआ था. यूके की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच हुए समझौते से जुड़े इन पैसों को कथित तौर पर निजी फायदे के लिए डायवर्ट कर दिया गया था.
इमरान ने लगाया था दबाव बनाने का आरोप
इमरान खान इस फैसले के चार दिन पहले ही इसे राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज कर चुके हैं. इमरान खान ने इस फैसले में देरी को लेकर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि फैसले में देरी उन पर दबाव बनाने के लिए की जा रही है.
तीन मामलों में पहले ही ठहराया जा चुका है दोषी
यह सजा इमरान खान के लिए चौथे बड़े मामले में झटके की तरह है. इससे पहले जनवरी 2023 में इमरान खान को सरकारी उपहारों की बिक्री, सरकारी रहस्यों को लीक करने और गैरकानूनी शादी से जुड़े तीन मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है.