Vayam Bharat

सुल्तानपुर में प्रशासनिक बदलाव: 22 साल के कुमार हर्ष बने डीएम, कृतिका ज्योतसना बनीं राज्य कर विभाग की सचिव

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में गुरुवार की देर रात जारी तबादला सूची में आईएएस कृतिका ज्योतसना को राज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री के विशेष सचिव रहे कुमार हर्ष को जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. कृतिका ज्योतसना ने पिछले साल 2 अक्टूबर 2023 को सुल्तानपुर का कार्यभार संभाला था. उनके कार्यकाल में जनता दरबार की शुरुआत की गई, लेकिन इसका वांछित परिणाम नहीं मिल सका. विपक्षी दलों ने उन पर सत्तारूढ़ दल के प्रति पक्षपात का आरोप लगाया. यह आरोप इसलिए भी मजबूत हुआ क्योंकि विपक्षी दलों के प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट का गेट बंद करवा दिया जाता था, जबकि सत्तारूढ़ दल के प्रदर्शन में वे स्वयं बाहर आकर ज्ञापन लेती थीं.

Advertisement

 

मीडिया से भी उनकी दूरी बनी रही. नए जिलाधिकारी कुमार हर्ष की नियुक्ति से जनता में उम्मीदें जगी हैं. बिहार के दरभंगा के रहने वाले हर्ष ने डीटीयू से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में 43वीं रैंक हासिल कर यह उपलब्धि 22 साल की उम्र में हासिल की. दिल्ली के सेंट जॉर्ज स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने वाले हर्ष एक कवि के रूप में भी जाने जाते हैं. उनकी नियुक्ति से प्रशासनिक कार्यों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

2011 में अपना एचएससी पूरा करने के बाद, वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए डीसीई डीटीयू में शामिल हो गए और डीसीई डीटीयू में अपने पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के दौरान यूपीएससी में उपस्थित हुए. जब पहली बार प्रीलिम्स दे रहा था तो मन मे था अभी सिर्फ प्रीलिम्स में सफलता हासिल करेंगे. उसके बाद मेन्स की तैयारी करेंगे, सिविल सर्विसेज के बारे में सुना था यह महायज्ञ की तरह होता है, लगातार परीक्षा की आहूति देना रहता है. वे मेन्स परीक्षा के लिए बिना किसी कोचिंग के स्वयं से पढ़ाई शुरू किया है और पढ़ने से ज्यादा प्रश्न का उत्तर कैसे लिखा जाए इस पर फोकस करना स्टार्ट किया. कुमार हर्ष की गहरी साहित्यिक रुचि है जो उन्हें पढ़ने और कविता की ओर आकर्षित करती है.

Advertisements