बरेली: जमीनी विवाद को लेकर चली गोली, युवक जिला अस्पताल में भर्ती

बरेली: जमीन विवाद ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया!थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव कैरुआ में 35 वर्षीय जयवीर को आरोप है कि, उसके सौतेले भाई और भतीजे ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए,घायल हालत मे जयवीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.

घायल जयवीर ने बताया कि, गुरुवार देर शाम वह खेत काम कर रहे थे उसी दौरान उनके सौतेले भाई बैरिस्टर अपने तीन भतीजों के साथ वहां पहुंचे. जमीन को लेकर पहले से चल रहा है विवाद पर वहां कहासुनी शुरू हो गई जो हिसंक हो गई आरोप है कि, बैरिस्टर और भतीजों ने मिलकर जयवीर के पैर पर गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए ।ग्रामीण और परिवार की मदद से जयवीर को तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहोल है.

प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर हरेंद्र सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर एक युवक के गोली लगने की सूचना मिली है अभी पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.

Advertisements
Advertisement