Vayam Bharat

‘मैंने 8 करोड़ रुपये की ये सर्जरी करवाई और मैं दुनिया में सबसे सुंदर हूं…’ हुलिया बदलने वाली महिला की कहानी

जानेआना प्राजेरेस एक ऐसा नाम जिसने अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. 35 साल की यह महिला खुद को ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला’ बताती हैं और अपनी सुंदरता पर गर्व करती हैं.

Advertisement

ब्राजील के साओ पाउलो की रहने वाली जानेआना प्राजेरेस के इंस्टाग्राम पर 7.12 लाख फॉलोअर्स हैं. जानेआना ने खुलासा किया है कि उनकी खूबसूरती प्राकृतिक नहीं है, बल्कि उनके द्वारा खरीदी गई है.

अब तक करवा चुकी हैं 13 सर्जरी
उन्होंने करीब 8 करोड़ रुपये (760,000 पाउंड) खर्च करके कई सर्जिकल और नॉन-सर्जिकल प्रॉसिजर करवाई हैं, जिनमें तीन नाक की सर्जरी, चार लिपोसक्शन, बट फीलर्स, तीन ब्रेस्ट सर्जरी, फेसलिफ्ट और यहां तक कि एक रिब हटवाना भी शामिल है.

जानेआना का कहना है कि खूबसूरती केवल जेनेटिक्स का खेल नहीं है. यह समर्पण और खुद पर निवेश करने का परिणाम है. मैं अपनी सुंदरता को लेकर बहुत गर्व महसूस करती हूं और यही मुझे ताकतवर बनाता है.

‘खूबसूरती की कीमत है, और मैंने इसे चुकाया’
जानेआना ने बताया कि उन्हें हर तीन महीने में बोटॉक्स और लिप फिलर्स करवाना पड़ता है. इसके अलावा, वह एंटी-एजिंग ड्रिप और स्किन ट्रीटमेंट पर भी निवेश करती हैं. उन्होंने कहा कि लोग आलोचना करते हैं, लेकिन सबसे खूबसूरत महिला कहलाने की एक कीमत होती है, और मैंने इसे चुकाने का फैसला किया.

खूबसूरती की वजह से दोस्ती और करियर पर प्रभाव
अपनी खूबसूरती को लेकर जानेआना ने कई भावनात्मक पहलुओं पर भी बात की. उन्होंने बताया कि कई बार, मेरी सुंदरता के कारण लोग मुझे सिर्फ एक वस्तु या ट्रॉफी की तरह देखते हैं. यह मेरे लिए असली और सच्चे रिश्ते बनाना मुश्किल कर देता है. खासकर महिलाओं के बीच, मैं अक्सर प्रतिस्पर्धा और ईर्ष्या महसूस करती हूं.

उनका मानना है कि उनकी खूबसूरती उनके अन्य कौशलों और प्रतिभाओं को ढंक देती है. कुछ काम के मौके भी खोने पड़े, क्योंकि लोग मुझे सिर्फ मेरी शारीरिक सुंदरता के नजरिए से देखते हैं.

सर्जरी पर करती हैं खुलकर बात
जानेआना ने बताया कि उन्होंने हाल ही में बट रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी के लिए $100,000 खर्च किए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अपने लुक को संवारने के लिए जो भी किया है, उस पर मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने इसे अपने आत्मविश्वास और खुशी के लिए किया है.

‘खूबसूरती के अलावा भी हैं कई चीजें’
जानेआना का मानना है कि महिलाओं को उनकी खूबसूरती के अलावा उनकी प्रतिभाओं और क्षमताओं के लिए भी पहचाना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि भविष्य में समाज महिलाओं की अन्य खूबियों और योग्यता को भी मान्यता देगा, न कि केवल उनकी सुंदरता को.

Advertisements