मुरादाबाद : रेलवे स्टेशन के सामने रोडवेज बस में एक प्रोफेसर को टक्कर मार दी. इस दौरान उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस में शव कब्जे में लेकर में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घटना की जानकारी पुलिस ने उनके घर दी इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. दर्दनाक हादसे की सूचना पर स्टाफ के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए.
डॉ. वेंकटेश बहादुर सरोज मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे. वह कई सालों से मुरादाबाद के हिंदू पीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात थे। जानकारी के अनुसार, उनकी फैमिली लखनऊ में रहती है. इन दिनों यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं चल रही हैं. इसलिए डॉ. वेंकटेश परीक्षा कराने के लिए मुरादाबाद आए थे। पहली पारी की परीक्षा में अपनी ड्यूटी करने के बाद वो दोपहर करीब 1:30 बजे कॉलेज से पैदल ही रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे. जहां से उन्हें लखनऊ के लिए ट्रेन पकड़नी थी।2020 में उन्होंने मुरादाबाद में हिंदू पीजी कॉलेज जॉइन किया था. वह मानसरोवर कालोनी में अकेले रहते थे. जबकि उनकी फैमिली लखनऊ में रहती है। प्रोफेसर के परिवार में पत्नी के अलावा 2 बेटे हैं.
रेलवे स्टेशन के सामने दुकान बा रिक्शा वाहन चलाने वालों की वजह से जाम की स्थिति लगी रहती है जिस वजह से वाहन चलाने वालों के साथ ही पैदल निकलने वालों को भी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता. लेकिन रेलवे स्टेशन के गेट के ठीक सामने उन्हें रोडवेज बस ने कुचल दिया. हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घायल प्रोफेसर को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया.
हादसे की सूचना मिलते ही हिंदू पीजी कॉलेज के प्रोफेसर्स और स्टाफ भी मौके पर पहुंच गए. कोतवाली पुलिस ने प्रोफेसर के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कॉलेज स्टाफ का कहना है कि डॉ. वेंकटेश बहादुर सरोज मूल रूप से पट्टी प्रतापगढ़ के रहने वाले थे.
मुरादाबाद : रोडवेज बस ने हिंदू पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
Advertisement
Advertisements