Madhya Pradesh: रीवा के मऊगंज जिले में फिर एक महिला डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गई है बिगत कुछ दिनों पूर्व डिजिटल अरेस्ट के डर से एक महिला शिक्षिका ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी, महिला की मौत के बाद फिर एक बार साइबर ठगी और युवती की डिजिटल गिरफ्तारी का एक और मामला सामने आया है.
यह पूरा मामला रीवा से लगे नई गढ़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहा इंस्टाग्राम से दोस्ती कर ठग बना भाई विदेश में पैसे कमाने का दिया था लालच इस पूरे घटना क्रम की शिकायत युवती ने नईगढ़ी थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने ठग की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआत में उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम में दोस्ती कर भाई बन गया था जिसने खुद को अनाथ बताया। उसकी बातों में आकर वह उसकी बहन बन गई और दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. अज्ञात व्यक्ति ने युवती को विदेश में रहकर खूब पैसा कमाने का झांसा दिया और विदेश से हीरे और सोने के जेवरात के साथ 7 लाख नकद भेजने का वादा किया.
युवती ने झांसे में आकर उसे अपना पता और आधार नंबर दे दिया. कुछ दिन बाद अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि उसके द्वारा भेजा गया पार्सल मुंबई में कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर लिया है और उसे छोड़ने के लिए कुछ पैसों की मांग की.
युवती ने पहले तो बिना सोचे समझे पैसे भेज दिए लेकिन जब बार-बार पैसे मांगे गए तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसे थाने बुलाया गया.
अलग-अलग नंबरों से धमकियां आने लगीं, कभी पुलिस अधिकारी तो कभी कस्टम अधिकारी बनकर उसे और उसके पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की धमकी दी गई। इससे तंग आकर युवती ने अब थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि, ठग ने युवती से अब तक तीन बार में 66 हजार रुपए की ठगी की है.
फिलहाल युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने सभी नंबरों की लोकेशन ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं. युवती को भी सतर्क रहने को कहा गया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है और ठगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.