Left Banner
Right Banner

सहारनपुर में दर्दनाक हादसा: बाइकों की टक्कर के बाद डंपर ने दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत

Uttar Pradesh: सहारनपुर बेहट कोतवाली क्षेत्र में कलसिया-छुटमलपुर मार्ग पर गांव संसारपुर में मदरसे के पास बाइकों की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दो युवकों को डंपर ने कुचल दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया.

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव घुन्ना निवासी अनिल (40) पुत्र सत्तूराम अपनी पत्नी पूनम (36) के साथ बाइक पर छुटमलपुर से आ रहा था. संसारपुर में मदरसे के पास उनकी बाइक गांव बाबैल बुजुर्ग में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव थापुल इस्माइलपुर निवासी मोंटी (23) पुत्र श्रवण और विनय (19) पुत्र सुनील की बाइक से टकरा गई. इससे चारों सड़क पर जा गिरे, इससे पहले ही वे उठ पाते अनिल और विनय को खनिज सामग्री ले जाने वाले तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर को लेकर उसका चालक भाग निकला.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी लेकर आई, जहां गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मृतकों के परिजन हादसे के बाद रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे. पुलिस का कहना है कि, आरोपी डंपर चालक की तलाश की जाएगी.

Advertisements
Advertisement