Vayam Bharat

31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, जानें कब तक चलेगा सेशन”

संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच होने की संभावना है. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी. संसद सत्र के दौरान एक फरवरी को वित्त मंत्री आम बजट पेश करेंगी. परंपरा के अनुरूप सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से होगी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी.

Advertisement

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि सत्र का दूसरा भाग मार्च के दूसरे सप्ताह और अप्रैल के पहले सप्ताह के बीच होगा. इसकी संभावित अवधि 10 मार्च से 4 अप्रैल तक हो सकती है. सत्र के पहले चरण में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में बहस होती है. संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के जवाब के साथ ही समाप्त होता है.

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट

अठारहवीं लोकसभा का चौथा सत्र होगा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट सत्र होगा. 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी. वहीं, इससे पहले पिछले साल हुए शीतकालीन सत्र में भारी हंगामा देखने को मिला था. पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया था. शीतकालीन सत्र के शुरुआती चार दिनों तक सदन की कार्यवाही पूरी तरह स्थगित रही थी.

शीतकालीन सत्र रहा था हंगामेदार

शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 21 दिसंबर 2024 तक चला था. 26 दिनों तक चले सत्र में लोकसभा की 20 बैठक और राज्यसभा की कुल 19 बैठकें हुई थी. सत्र के दौरान, लोकसभा में 5 विधेयक पेश किए गए. वहीं, 4 विधेयक लोकसभा द्वारा पारित किए गए. जबकि 3 विधेयक राज्यसभा द्वारा पारित किए गए थे. कुल मिलाकर शीतकालीन सत्र विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच हंगामे से भरा रहा और सदन की कार्यवाही स्थगित पर स्थगित होता रही. वहीं, बजट सत्र में सदन की कार्यवाही सही से चलने की अपेक्षा है.

Advertisements