लखीमपुर खीरी: मझगईं थाना क्षेत्र के कस्बा के एक ग्रामीण के घर भीख मांगने आया और घरवालों को धोखा देकर भिखारी मुर्गा उठा ले गया. बताया गया है कि, मुर्गे को दाना डालने के बाद उसकी गर्दन दबोच अपने झोले में रखकर भिखारी वहां से गायब हो गया. मामला कस्बा में चर्चा का विषय बना रहा.
कस्बा निवासी वहाजुद्दीन का मुर्गा घर के बाहर दाना चुग रहा था. बताया जाता है कि, गले में झोला व कंबल ओढ़े एक भिखारी पास ही स्थित साकिर सलमानी के दरवाजे पर बैठकर भीख मांगने लगा. जिसके बाद साकिर की पुत्री ने भिखारी को पांच रुपये दिए और अंदर चली गई। भिखारी की नजर वहां दाना खा रहे वहाजुद्दीन के मुर्गे पर पड़ी तो उसने झोले से चावल निकालकर पास में डाल दिए। जिससे मुर्गा वहां आकर चावल खाने लगा.जब कोई वहा नही दिखा तो वह मुर्गा लेकर चंपत हो गया.
इस बीच मौका देखकर भिखारी ने मुर्गे की गर्दन दबोच कर उसे झोले में रखा और वहां से रफूचक्कर हो गया. जानकारी होने पर जब वहाजुद्दीन ने तलाश शुरू की, लेकिन मुर्गे व भिखारी का कुछ पता नहीं चल सका। किसी ने बताया कि भिखारी ऑटो में बैठकर नौगवां की तरफ चला गया है. मामला कस्बा में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है.