Madhya Pradesh: भिण्ड शहर के कुसुमबाई कॉलेज के पास तलघर में संचालित शोपिंग कॉम्प्लेक्स में 22 दुकानों को नपा टीम के द्वारा सील कर दिया गया है.
नपा द्वारा पूर्व में तलघर संचालक को 3 बार नोटिस भी दिया था, लेकिन नोटिस का जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद करीब एक दर्जन नपा की टीम के सदस्य वहां पर पहुंचे और दुकानों की सील करने की कार्रवाई की गई. ज्ञात हो कि नगर पालिका के द्वारा इन दिनों तलघर में संचालित व्यापारिक गतिविधियां होने पर उन्हें सील किया जा रहा है. जिसके चलते शुक्रवार शाम के समय नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ वर्धमान शोपिंग कॉम्प्लेक्स पहुंची। टीम के सदस्यों को देखकर वहां पर मौजूद व्यापारियों में सुगबुगाहट शुरु हो गई थी. जब टीम के सदस्यों ने कहा कि तलघर में दुकानें संचालित हो रही हैं मालिक कहां हैं. तो दुकानदारों के द्वारा बताया गया कि वे यहां पर नहीं हैं. इसके बाद टीम के द्वारा बारी बारी से कुल 22 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई। पहले कुछ दुकानदारों ने कहा कि हम यहां पर विगत काफी समय से व्यापार कर रहे हैं.
अगर अचानक दुकान सील हो जाऐगी तो हमारा काफी नुकसान हो जाऐगा। लेकिन जब टीम ने कहा कि कार्रवाई तो करना ही पड़ेगी. क्योंंकि तलघर मालिक के द्वारा अभी तक 3 नोटिस का एक बार भी जवाब नहीं दिया गया है। जिसके बाद दुकानदार मान गए और दुकानों में एक ताला दुकान मालिक तथा एक ताला नगर पालिका का डाला गया है. इस प्रकार कुल 22 दुकानों को सील किया गया है. दुकानों के सील होते ही वहां पर मौजूद ग्राहक भी धीरे धीरे खिसकने लगे थे.