Vayam Bharat

लॉटरी में जीता 80 करोड़ रुपये का जैकपॉट! फिर अगले दिन नाली साफ करता दिखा शख्स 

20 साल के एक युवक को 80 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई. लॉटरी में उसने 12 हजार रुपये लगाए थे. ये पैसा भी उसे लॉटरी के जैकपॉट से जीता था. अब उसे इतनी बड़ी रकम हाथ लगी है. इसके बावजूद वह नाली साफ करने का काम कर रहा है. इसके पीछे भी एक अजीब वजह है.

Advertisement

ब्रिटेन के कार्लिस्ले में रहने वाले 20 वर्षीय जेम्स क्लार्कसन ने 7.5 मिलियन पाउंड (करीब 80 करोड़ रुपये) का लॉटरी जैकपॉट जीतकर सबको चौंका दिया. दिलचस्प बात यह है कि जेम्स ने क्रिसमस के दौरान नेशनल लॉटरी में 120 पाउंड (12,676 रुपये) जीते थे और उसी राशि को फिर से लॉटरी टिकट खरीदने में लगाया.

जीत के बाद भी नहीं छोड़ी नौकरी

इतनी बड़ी रकम जीतने के बावजूद, जेम्स ने अपने काम के प्रति समर्पण दिखाया. अगले ही दिन वह वापस अपनी नौकरी पर लौट गए और ठंड में नालियां साफ करते नजर आए. जेम्स ने बताया कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर था और सुबह जल्दी उठा. जैसे ही मैंने नेशनल लॉटरी ऐप चेक किया, मुझे एक मैसेज मिला कि मुझे लॉटरी में जैकपॉट मिला है

युवक ने बताया कि पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. लगा शायद सपना देख रहा हूं. क्योंकि सुबह के 7:30 बजे थे और सब सो रहे थे. जेम्स ने आगे कहा कि मैंने अपने पिता को फोन किया. क्योंकि मुझे पता था कि वह जाग रहे होंगे. उन्होंने मुझे घर बुलाया और हम सभी ने मिलकर टिकट की जांच की. जैसे ही नेशनल लॉटरी के अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह विजेता टिकट है, मैं हंसने लगा. यह सब एक सपने जैसा लग रहा था.

परिवार के साथ मनाया जश्न

जेम्स ने बताया कि इस खुशखबरी के बाद उन्होंने अपने परिवार और गर्लफ्रेंड से मुलाकात की. सभी ने साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि हम सभी दादा-दादी के घर इकट्ठा हुए और रोस्ट मीट डिनर और शैम्पेन के साथ इस खास दिन का जश्न मनाया.

‘नौकरी छोड़ने का इरादा नहीं है’

इतनी बड़ी रकम जीतने के बावजूद जेम्स ने कहा कि वह अभी काम करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अभी बहुत छोटा हूं. पैसा आने का मतलब यह नहीं है कि मैं काम छोड़ दूं. जीतने के अगले ही दिन मैं ठंड में खड़ा होकर नालियां साफ कर रहा था. यह मेरी हकीकत है, और मैं इसे बदलना नहीं चाहता.

जेम्स के इस विनम्र और मेहनती स्वभाव ने उन्हें न केवल आर्थिक रूप से बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी मजबूत बनाया है. उनकी यह कहानी इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि बड़ी सफलता भी इंसान को जमीन से जुड़ा रख सकती है.

Advertisements